इकौना पुलिस ने सड़क से अतिक्रमण हटाया:सुगम यातायात के लिए सख्त कार्रवाई, दी कड़ी हिदायत

5
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना कस्बे में बुधवार को पुलिस ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने तथा आमजन को जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाया गया। थाना इकौना पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों, चौराहों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे और वाहनों को हटवाया गया। संबंधित लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई। पुलिस ने दुकानदारों और ठेला चालकों को चेतावनी दी कि वे सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें, क्योंकि इससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुलिस ने उनसे निर्धारित स्थानों पर ही अपने प्रतिष्ठान लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान जनहित में है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात को सुगम बनाना है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में बाबासाहेब का 69वां परिनिर्वाण दिवस:भारतीय बौद्ध महासभा सभी तहसील मुख्यालयों पर मनाएगी श्रद्धांजलि सभा
Advertisement