मोहम्मद अमीन ने बनगवां के विकास का विजन साझा किया:प्रधान पद प्रत्याशी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर

9
Advertisement

श्रीदत्तगंज के ग्राम सभा बनगवां से प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी मोहम्मद अमीन ने गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर अपना विजन प्रस्तुत किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नाली, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। मोहम्मद अमीन ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पारदर्शी और सुचारु रूप से पहुंचाना है। इसके लिए वे ग्रामीणों के साथ मिलकर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम सभा बनगवां की जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए गांव को विकास की नई दिशा देंगे। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बेहतर सड़क व स्वच्छता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। मोहम्मद अमीन ने जोर देकर कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इसी के सहारे वे ग्राम सभा बनगवां को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
यहां भी पढ़े:  शिवपुरा में निपुण भारत मिशन अभियान:बीआरसी केंद्र में तीसरी क्लास के शिक्षकों को किया प्रशिक्षित
Advertisement