नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस गश्त:रुधौली में संदिग्धों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई

8
Advertisement

बस्ती के रुधौली क्षेत्र में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सघन सुरक्षा व्यवस्था की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुधौली कुलदीप यादव और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल ने मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। पुलिस की इस सक्रियता से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना रहा। आम जनता ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट शुरू:देशभर की 14 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने मशाल जलाकर किया शुभारंभ
Advertisement