राप्ती नदी तट पर स्थित परशुराम वाटिका में बने दंगल स्थल का बुधवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने दंगल स्थल और मेले की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजक मंडल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूर्व विधायक ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के अवसर पर राप्ती नदी तट पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 17 और 18 जनवरी को दो दिवसीय राम-राम कुश्ती दंगल होगा। इस दंगल में देश-विदेश के प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार दंगल में कई नामचीन पहलवानों का आना तय हुआ है। साथ ही, स्थानीय पहलवानों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया जाएगा। पहलवान अपने दांव-पेंच और कुश्ती कौशल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। निरीक्षण के दौरान लवकुश ओझा, तिलक बाबा, शत्रुहन सोनी, शैलेश सिंह, हरीश पाण्डेय, राजन अग्रहरि, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, बब्लू पाण्डेय, अजय अग्रहरि, रमन सिंह, विदेशी और मिथुन चौरसिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
परशुराम वाटिका में मौनी अमावस्या पर कुश्ती दंगल:देश-विदेश के पहलवान दिखाएंगे दमखम, पूर्व विधायक ने किया निरीक्षण
राप्ती नदी तट पर स्थित परशुराम वाटिका में बने दंगल स्थल का बुधवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने दंगल स्थल और मेले की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजक मंडल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूर्व विधायक ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के अवसर पर राप्ती नदी तट पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 17 और 18 जनवरी को दो दिवसीय राम-राम कुश्ती दंगल होगा। इस दंगल में देश-विदेश के प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार दंगल में कई नामचीन पहलवानों का आना तय हुआ है। साथ ही, स्थानीय पहलवानों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया जाएगा। पहलवान अपने दांव-पेंच और कुश्ती कौशल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। निरीक्षण के दौरान लवकुश ओझा, तिलक बाबा, शत्रुहन सोनी, शैलेश सिंह, हरीश पाण्डेय, राजन अग्रहरि, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, बब्लू पाण्डेय, अजय अग्रहरि, रमन सिंह, विदेशी और मिथुन चौरसिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।









































