नववर्ष पर भारत-नेपाल सीमा रूपईडीहा पर हाई अलर्ट: रूपईडीहा में पुलिस-एसएसबी ने किया संयुक्त सुरक्षा मार्च – Sahjana(Nanpara) News

6
Advertisement

सहजना में नववर्ष के अवसर पर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बहराइच के रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ पाहुप सिंह ने इंडो-नेपाल बॉर्डर रूपईडीहा का निरीक्षण किया। रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा अभियान की निगरानी की। अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र, बाजार, चेक पोस्ट और प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोगों के नेपाल आने-जाने की संभावना को देखते हुए चेक पोस्टों पर निगरानी सख्त कर दी गई है। एसएसबी के जवान सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति के पहचान पत्रों की गहन जांच की जा रही है। वाहनों और उनके सामान की भी सघन तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि नववर्ष का पर्व शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके।
यहां भी पढ़े:  कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रों ने दौड़ में जीता प्रथम:24वीं जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपलब्धि
Advertisement