नोडल अधिकारी ने गौशालाओं की बदहाली पर जताई नाराजगी:तरहर में अव्यवस्था देख कार्रवाई की चेतावनी दी

10
Advertisement

भनवापुर, डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ. जीवन लाल ने भनवापुर ब्लॉक की अस्थायी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर व्यवस्थाएं असंतोषजनक मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।नोडल अधिकारी ने बिजौरा, परसोहिया तिवारी, तरहर, कठौतिया और महतिनिया स्थित गौशालाओं का दौरा किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बढ़ते पाले और ठंड से बचाव के लिए गौशालाओं में तत्काल पर्याप्त तिरपाल लगाए जाएं और नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गोवंश को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत पशु चिकित्सा विभाग को सूचित किया जाए ताकि समय पर उपचार मिल सके। निरीक्षण के दौरान तरहर स्थित गौशाला में स्थिति विशेष रूप से खराब पाई गई। डॉ. जीवन लाल ने वहां भीषण ठंड के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने और गोवंश के लिए हरा चारा उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “पशुओं के प्रति ऐसी संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” अधिकारी ने साफ किया कि गोवंश का संरक्षण केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए। साफ-सफाई और चारा-पानी में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।इस निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, डॉ. उपेंद्र शर्मा, पंकज यादव और देवेंद्र सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बिशेश्वरगंज थाने सीओ ने किया निरीक्षण: अभिलेखों, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश - Imaliya Ganj(Payagpur) News
Advertisement