श्रावस्ती के इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-SSB की संयुक्त गश्त:नव वर्ष के मद्देनजर सतर्क निगरानी और चेकिंग

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमें इंडो-नेपाल सीमा पर लगातार गश्त, चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही हैं। यह कार्रवाई नव वर्ष के दृष्टिगत की जा रही है। इसी कड़ी में, थाना सिरसिया पुलिस और एसएसबी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के डगमरा नाका पर पैदल गश्त की। इसी तरह, थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी ने तिकोनिया मोड़ पर पैदल गश्त करते हुए आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की। इसके अतिरिक्त, अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी स्थानीय पुलिस और एसएसबी बल द्वारा पैदल गश्त की गई। इस दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई, साथ ही सीमा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण भी किया गया। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें।

यहां भी पढ़े:  गोंडा-बहराइच मार्ग पर बाइक-कार की टक्कर: हादसे में एक युवक घायल, जिला अस्पताल भेजा गया - Payagpur News
Advertisement