महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई इस घटना में मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना 21 दिसंबर 2025 की शाम लगभग छह बजे हुई। ठूठीबारी क्षेत्र के ग्राम जमुई कला निवासी आशीष चौधरी (19) निचलौल से अपने घर लौट रहे थे। निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आगे स्थित धुलाई सेंटर के पास आशीष बाईं ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आशीष को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आशीष को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी एंबुलेंस से आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइक की टक्कर से युवक की मौत का मामला: निचलौल में आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू – Nichlaul News
महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई इस घटना में मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना 21 दिसंबर 2025 की शाम लगभग छह बजे हुई। ठूठीबारी क्षेत्र के ग्राम जमुई कला निवासी आशीष चौधरी (19) निचलौल से अपने घर लौट रहे थे। निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आगे स्थित धुलाई सेंटर के पास आशीष बाईं ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आशीष को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आशीष को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी एंबुलेंस से आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।









































