मध्यांचल बिजली वितरण निगम ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना’ के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नानपारा पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता अभिनव कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है। इन पंजीकरणों के माध्यम से कुल 21 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि 30 दिसंबर तक जमा की गई है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सहायक अभियंता और अवर अभियंता की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर (कैंप) आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों के माध्यम से OTS योजना का कार्य सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता कुमार ने यह भी बताया कि विद्युत चोरी के मामलों में 102 उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से पंजीकरण कराया है। इन मामलों में नियमानुसार 50 प्रतिशत धनराशि जमा कराई गई है। कुमार के अनुसार, नानपारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में OTS शिविर लगाए गए हैं। इनमें नानपारा कार्यालय परिसर, घूरघुट्टा, मोतीपुरवा, कलवारी, सोहबतिया, राजापुर, बोहोरीकापुर, वैवाही, ललईपुरवा, शिवपुर बाजार, बरदाहा बाजार, अलीनगर और कुट्टी जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।
मध्यांचल निगम ने OTS योजना में 21 करोड़ जमा: 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने 30 दिसंबर तक कराया पंजीकरण – Balha(Bahraich) News
मध्यांचल बिजली वितरण निगम ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना’ के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नानपारा पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता अभिनव कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है। इन पंजीकरणों के माध्यम से कुल 21 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि 30 दिसंबर तक जमा की गई है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सहायक अभियंता और अवर अभियंता की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर (कैंप) आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों के माध्यम से OTS योजना का कार्य सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता कुमार ने यह भी बताया कि विद्युत चोरी के मामलों में 102 उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से पंजीकरण कराया है। इन मामलों में नियमानुसार 50 प्रतिशत धनराशि जमा कराई गई है। कुमार के अनुसार, नानपारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में OTS शिविर लगाए गए हैं। इनमें नानपारा कार्यालय परिसर, घूरघुट्टा, मोतीपुरवा, कलवारी, सोहबतिया, राजापुर, बोहोरीकापुर, वैवाही, ललईपुरवा, शिवपुर बाजार, बरदाहा बाजार, अलीनगर और कुट्टी जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।









































