नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोप: मोतीपुर में परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

मोतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, लगभग 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को राजन कुमार नामक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने राजन कुमार के साथ उसके भाई बृजेश कुमार, अनीता कुमारी और ममता कुमारी सहित अन्य सहयोगियों पर भी बच्ची को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की अपील की है। मोतीपुर थाना में यह तहरीर दर्ज कर ली गई है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में 70 हृदय रोगियों की निःशुल्क जांच:रोटरी क्लब ने लगाया सुपर स्पेशियलिटी कैंप
Advertisement