प्रधान जी के दावे-वादे: पनियारा ब्लॉक की नेवास पोखर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Paniyara(Maharajganj) News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महाराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक की नेवास पोखर पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि शिव शंकर यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मेरा नाम शिव शंकर यादव है। मै महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेवास पोखर का प्रधान प्रतिनिधि हूं। मुझे गांव की जनता से जो सहयोग मिला है निश्चित तौर पर उस पर खरा उतरने का प्रयास किया हूं। मैने अपने ग्राम सभा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के तहत विकास के कई कार्य कराए हैं। जिसमे प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय की चार दिवारी का निमार्ण कार्य और कमरों में टायली करण का कार्य,शौचालय मरम्मत, विद्यालय परिसर में इंटर लॉकिंग का कार्य और बच्चो को बैठने के लिए डेस्क और ब्रैंच दिया गया है। वही गांव में मनरेगा पार्क का निमार्ण कराया गया है जहा पर ग्रामीण सुबह टहलते और योगा भी करते हैं। गांव में छठ घाट का निमार्ण भी कराया गया है। गांव में आरआरसी सेंटर बनाया गया है। गांव में आरसीसी सड़क का निमार्ण और इंटर लॉकिंग का कार्य कराया गया है। गांव में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जगह जगह ओपन नाली और भूमिगत नाली का निमार्ण कराया गया है। गांव के जंगल के किनारे श्मशान घाट का भी निर्माण कराया गया है। गांव के गरीब लोगो को आवास, शौचालय, वृद्धा और विधवा पेंशन का लाभ दिलवाया गया है। मेरे गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर मेरे गांव को मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में जिले में दुसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री पुरस्कार में मिले तीस लाख रूपये से गांव मे एक भव्य विवाह घर का निमार्ण कराया कराया गया है। अगर गांव की जनता आने वाले पंचायत चुनाव में दोबारा काम करने का अवसर देगी तो अपने गांव को मॉडल गांव बनाने का प्रयास करेगें। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
यहां भी पढ़े:  अजय आर्य लगातार 9वीं बार जिलाध्यक्ष बने:बस्ती में निर्विरोध चुने गए, संगठन में दिखी एकजुटता
Advertisement