बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी रुधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस बल के साथ रुधौली कस्बे में पैदल गश्त की। यह गश्त नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई।
इस दौरान अधिकारियों ने दुर्गापूजा के लिए बनाए गए पंडालों का भी निरीक्षण किया। आयोजकों को सुरक्षा के मद्देनजर बालू, पानी और अग्निशामक यंत्रों की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
गश्त और निरीक्षण के दौरान थाना रुधौली से उपनिरीक्षक जय प्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, धीरेन्द्र दुबे, रणजीत सिंह, दीनानाथ, सुनील दत्त सरोज, तथा कांस्टेबल अंकित राय, राजू यादव, ऋतिक कुमार, पंचदेव प्रसाद और पंकज प्रजापति सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।