महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के भुवना गाँव के सूखापट्टी टोला में आज शुक्रवार दोपहर लगभग 12:00 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। डीजे लदी एक ट्रॉली के बैक करने पर वह एक दीवार से टकरा गई, जिससे दीवार गिर गई और उसके नीचे दबकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार बताते चले की यह हादसा गाँव के काली मंदिर पर स्थापित प्रतिमा की विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि जब संकरी गली में ट्रॉली घुमाई जा रही थी, तभी पीछे हटने के क्रम में वह दीवार से जा भिड़ी। हादसे में कुरैशी (50) और संध्या (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ग्रामीणों ने तुरंत दीवार हटाकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घुघली पहुँचाया। वहाँ डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।