करवा चौथ के दिन महिलाएं भूलकर भी ना करें यह गलतियां, वरना पति की बढ़ेगी मुश्किलें

10
Advertisement

पूर्णिया। करवा चौथ का व्रत शादीशुदा औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. इस दिन शादीशुदा औरतें उपवास के सोलह श्रृंगार कर कुछ खास नियमों का भी पालन करती हैं. जबकि कुछ औरतें कुछ नियमों को अनदेखा कर देती हैं जिस कारण उन्हें आने वाले दिनों में कई समस्याएं देखनी पड़ती हैं और व्रत का फल भी कम मिलता है.

बता दें कि करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत में रहकर 16 श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती और करवा माता की पूजा आराधना करती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.

जानकारी देते हुए पूर्णिया के पंडित मनोतपल झा कहते हैं कि कोई भी व्रत नियमों से भरा होता है. नियम का पालन करना ही व्रत होता है. ऐसे में उन्होंने कहा कि आगामी 10 को करवा चौथ का व्रत होगा. जबकि उन्होंने कहा कि इस व्रत में व्रती के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन करना व्रती के लिए बहुत जरूरी होता है. हालांकि, यह सदियों पुराने नियम हैं.

यहां भी पढ़े:  अब नई भूमिका में दिखेंगे शुभांशु शुक्ला, छात्रों को बनाएंगे विकसित भारत के निर्माता

इन चीजों को छूने से घटेगी पति की आयु

वहीं करवा चौथ व्रत के दिन व्रती महिलाओं को धारदार वाली चीजों का उपयोग न करें,चाकू, सुई और किसी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं इसका उपयोग करने से व्रत में अशुभ माना जाता है.करवा चौथ का व्रत निर्जला होता है इसका मतलब है कि पूरे दिन खाना पीना से बचना चाहिए. सूर्योदय के बाद और चंद्रमा निकलने से पहले कुछ भी मुंह में डालने से व्रत टूट सकता है.ऐसे में कभी भूल चूक से करवा चौथ के दिन अगर कुछ भी मुंह में गलती से चला भी जाए तो आप तुरंत नहा धो कर साफ कपड़े पहने और भगवान शिव ,पार्वती ,गणेश और करवा माता से क्षमा याचना करें.और फिर व्रत जारी रखने का संकल्प लें.

यहां भी पढ़े:  संभल में फिर गरजा CM योगी का बुलडोजर, तालाब की जमीन पर बनाया था मदरसा; कई अवैध निर्माण भी तोड़े गए

काले, ब्लू और सफेद रंग के कपड़े ना पहने

इस दिन काले, नीले या फिर सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काले या नीले रंग को नेगेटिव माना जाता है. जबकि सफेद रंग को विधवा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लाल, गुलाबी, पीला, नारंगी जैसे चमकीले रंगों का कपड़ा पहनना ही शुभ माना जाता है.

यहां भी पढ़े:  दिवाली के दिन करें वास्तु के ये उपाय, दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी, नहीं होगी पूरे साल धन-धान्य की कमी!

भूलकर भी अपनी ये सामान किसी औरत को ना दें

वहीं करवा चौथ व्रत के दिन आप अपनी मेहंदी, सिंदूर, चूड़ियां, बिंदिया या किसी भी प्रकार का सुहाग का सामान दूसरी औरत को इस दिन भूलकर भी ना दे. ऐसा करने से आपका सौभाग्य कम होता है. वहीं करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को शांत और विनम्र रहना चाहिए. किसी से भी झगड़ा या गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी भी तरह की गलत बातों और बेकार के गुस्से से बचना चाहिए.

Advertisement