खेत में सिंचाई कर रहे पिता-पुत्र पर हमला: दबंगों ने पीटा, महिला भी घायल; मुकदमा दर्ज – Sekhui(Nichlaul) News

9
Advertisement

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरुआ में खेत की सिंचाई करने गए पिता-पुत्र पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया। इस घटना में पिता-पुत्र और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम लखिमा थरुआ निवासी अनिल पटेल अपने पिता वंश बहादुर पटेल के साथ खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राजबहादुर पटेल और तेजबहादुर पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पिता-पुत्र ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में अनिल पटेल को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर अनिल की पत्नी नीलम पटेल भी मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं। इस दौरान उन्हें भी चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित अनिल पटेल ने बताया कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें कभी भी जानलेवा हमला होने का डर है। कोतवाली इंस्पेक्टर निर्भय सिंह ने बताया कि राजबहादुर पटेल और तेजबहादुर पटेल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  सहफसली खेती से किसानों को फायदा:बलरामपुर में कम लागत में अतिरिक्त आमदनी का मजबूत जरिया
Advertisement