बहराइच: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

178

रिपोर्ट – अंकित अग्रवाल जरवलरोड (बहराइच)। ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

शुक्रवार सुबह जरवलरोड के रेलवे फाटक संख्या 296 के निकट रेलवे स्टेशन की तरफ से पैदल आ रहे इमरान शाह (40) निवासी रानीपुर थाना बौंडी सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक गुजरात में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह ही वह जरवल रोड स्टेशन पहुंचा था। वहीं से उतर कर लाइन के किनारे होते हुए सड़क मार्ग पर बस पकड़ने जा रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद राव ने बताया कि पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।