बस्ती: नाम बदल कर प्रेमी देता रहा शादी का झांसा, युवती का हंगामा

226

बस्ती। नाम बदलकर शादी का झांसा देने वाले युवक के घर पहुंच युवती ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। सोमवार की दोपहर दो बजे लगभग गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बे में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक बहुसंख्यक समाज की युववी अल्पसंख्यक समाज के लड़के के घर पहुंची और लड़के के परिजनों के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहने लगी कि लड़के ने अपना नाम बदलकर मुझे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर लगभग डेढ वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया। यह बात जब मेरे घर वालों को पता चली तो मैंने लड़के से शादी करने के लिए कहा तो अब वह शादी करने को कौन कहे पहचानने से इनकार कर रहा है। इस बात को लेकर लड़के के परिजनों ने युवती को खरी खोटी सुनाई। नाराज युवती ने 112 डायल पुलिस को बुला लिया। हंगामा होता देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने मामले को शांत कराया और युवती को बभनान पुलिस चौकी पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला लव जेहाद से जुड़ा हुआ है। पीड़िता ने गौर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर राम कुमार राजभर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल की जा रही है।