ट्रेन में नहीं मिली सीट तो शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़, भन्ना गया लोगों का दिमाग

418

viral video ट्रेन में नहीं मिली सीट तो शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़ भन्ना गया लोगों का दिमाग
छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन के बाथरूम में बैठकर यात्रा करने पर मजबूर हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि जुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों का कोई जवाब ही नहीं है।वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। सारी सीटें लगभग फुल हैं और कुछ लोग खड़े हैं। इसी बीच एक शख्स दो सीट के बीच रस्सी बांध रहा है, वह ऐसा इसलिए कर रहा है, जिससे उस पर बैठकर या लेटकर यात्रा कर सके।


जुगाड़ का वीडियो वायरल
यात्री ने दो सीटों के बीच रस्सी बांधकर जुगाड़ से एक अलग ही सीट तैयार करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि भारतीय लोगों के जुगाड़ का कोई जवाब ही नहीं है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत में आज का युवा इतना आत्मनिर्भर हो गया है कि ट्रेन में बैठने के लिए खुद की सीट तक बना ले रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि हमारे देश के रेल यात्री तेजस्वी तो है ही लेकिन साथ में काफ़ी क्रिएटिव और जुझारू भी हैं।

https://twitter.com/BabaXwale/status/1853360828931850587?ref_src=twsrc%5Etfw