Weather Update: जन्माष्टमी पर दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी वर्षा… IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए देशभर के मौसम का हाल

95

मौसम विभाग ने जन्माष्टमी यानी आज कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

देश के कई हिस्सों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। सोमवार यानी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान कई राज्यों में बादल बरसने के आसार हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली के अलावा, दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभवाना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर मयूरभंज और केंदुझर सहित ओडिशा के पूर्वोत्तर जिलों के साथ साथ ढेंकनाल, अंगुल, जाजापुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। गुजरात में पिछले 48 घंटों में लगातार बारिश की वजह से निचले इलाके में पानी भर गया है। इस वजह से यहां पर सामान्य जनजीवन और यातायात बाधित हो रही है।

दिल्ली में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। IMD ने दिल्ली में अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल के साथ तेज हवा की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी दिल्ली में छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुआर, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। विदर्भ में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…