सिद्धार्थनगर: हैंडपंप के मोटर में उतरा करंट, संपर्क में आकर वृद्ध की मौत

144

भवानीग॓ंज थाना क्षेत्र के ग्राम भुईगहवा की घटना

डुमरियागंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भुईगहवां गांव में रविवार सुबह हैंडपंप के मोटर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही परिजन के शव का पोस्टमार्टम ना कराने के अनुरोध पर पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
क्षेत्र के ग्राम भुईगहवा निवासी रामनरेश (64) रविवार की सुबह 6 बजे घर में लगे हैंडपंप के पास बिखरे पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भारीभीड़ जुट गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार डुमरियागंज महबूब आलम ने परिजन को ढांढस बंधाया। परिजन के पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने पर शव का पंचनामा कराकर परिजन को सौंप दिया। मृतक के पांच लड़के हैं, जिसमें तीन गांव में ही रहते हैं। जबकि दो बेटे मुंबई में रहकर काम करते हैं। हादसे की जानकारी के बाद दोनों बेटे गांव के लिए चल दिए हैं।

इस संबंध में भवानीग॓ंज थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि हादसे की जानकारी के बाद मौके पर हल्का के नायब दरोगा को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान हल्का लेखपाल माताप्रसाद भारती, पवन कुमार, दुर्गेश कुमार, प्रदीप, रामकृपाल, ओमकार, अशफाक हुसैन, रमीउददीन, जैश मोहम्मद, अली अहमद और पप्पू पांडेय आदि मौजूद रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…