जिलाधिकारी ने ताबड़तोड़ कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

257

प्राथमिक विद्यालय बगुरैया में आरओ खराब पाये जाने पर तत्काल ठीक कराने का दिया निर्देश

शिक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकासखण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ताबड़तोड़ कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय बगुरैया, प्राथमिक विद्यालय पूरे खैरी एवं कम्पोजिट विद्यालय राजापुररानी का निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का आकलन किया। प्राथमिक विद्यालय बगुरैया के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में 02 शिक्षामित्र हितेन्द्र नन्दन पाण्डेय एवं कुसुम मौके पर उपस्थित पाये गये। इस दौरान शिक्षामित्र हितेन्द्र नन्दन पाण्डेय लोवर टीशर्ट में पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। वहीं एक शिक्षक चिकित्सीय अवकाश एवं एक शिक्षक बी0आर0सी0 ट्रेनिंग पर गये है। इसके अलावा विद्यालय में पंजीकृत कुल 180 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 107 छात्र/छात्राएं उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। यदि कोई छात्र या छात्रा नामांकन के बाद स्कूल नहीं आ रहें है तो उनके अभिभावक से बात कर स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में आरओ करीब दो माह से खराब पाया गया तथा शौचालयों में उचित साफ-सफाई न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आरओ तत्काल सही कराया जाए और विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी कमी पायी गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षामित्र द्वारा बताया गया कि उनके पैर में तकलीफ होने के कारण कक्षा-1 व 2 के बच्चों को छोड़ दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी तथा समय से विद्यालय खोलने एवं बन्द करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रसोई घर जाकर मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली, जिस पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में 68 बच्चें उपस्थित है तथा मीड-डे-मील में 120 बच्चो की उपस्थिति दर्शायी गई है, इसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापक से कारण पूछा तो सम्बन्धित द्वारा सन्तोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी फटकार लगायी तथा उपस्थिति के सापेक्ष ही बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये। रसोईघर का निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सिलेण्डर खत्म होने के कारण चूल्हे पर मध्यान्ह भोजन में तहरी बनाया गया है। बच्चों की भोजन की प्लेट का निरीक्षण करने पर प्लेट गन्दी पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगायी और साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता भी छात्र-छात्राओं से बात कर परखा तथा बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर गणित के प्रश्न भी हल कराये। जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जाए और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जाए। उन्होने विद्यालय में बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं यूनीफार्म में न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की यूनीफार्म सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा उनके अविभावकों को भी अपने बच्चों को यूनीफार्म में स्कूल भेजने हेतु प्रेरित भी किया जाए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पूरे खैरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कुल 185 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 90 छात्र/छात्राएं उपस्थित है। विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो अध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ बच्चे अवकाश पर है तथा कुछ बच्चे मदरसा चले गये। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विद्यालय में लगे स्मार्ट टी0वी0 पर निर्वाचन के दौरान लगाया गया स्टीकर नहीं हटाये जाने पर तत्काल हटाये जाने का निर्देश दिया। विद्यालय का ब्लैकबोर्ड टूटा पाये जाने एवं हैण्डपम्प खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उसे दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। शौचालय में ताला लगा पाये जाने तत्काल ताला खुलवाकर साफ-सफाई कर उपयोग में लाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी विद्यालय में मिली अन्य खामियांे को दूर कराने हेतु सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को दिया निर्देश।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय राजापुररानी का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक अमिता टण्डन, सहायक अध्यापक क्रमशः प्रतिमा पाठक, रेनू दुबे, अनुपम शर्मा, शिक्षामित्र आरजू मिश्र उपस्थित पाये गये व शिक्षामित्र रीता जायसवाल आकस्मिक अवकाश पर है। विद्यालय में कुल 351 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 247 छात्र/छात्राएं उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने विद्यालय में वाल पेंटिंग आदि के बारे में जानकारी ली। विद्यालय का हैण्डपम्प खराब पाया गया, जिस पर तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें दी जाने वाले सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाध्यापकगण, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।