जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व पुलिस बल के साथ की ब्रीफिंग, मेला क्षेत्र किया निरीक्षण

79

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत विभूतिनाथ मंदिर पर आयोजित होने वाले कजरी तीज मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ मेला परिसर में ब्रीफिंग की तथा मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर मेला को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए मेला क्षेत्र को 02 जोन व 34 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें 02 जोनल व 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके मेला में भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएगे। साथ ही कोई समस्या मेला के दौरान आए तो तत्काल अवगत कराएं, उसका निस्तारण कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान सतर्कता रखते हुए अपने क्षेत्र में तैनात रहकर दायित्वों का निर्वहन करें और मेला को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी स्थल पर जब तक आपका प्रतिस्थानीय न आ जाए तब तक आप अपनी ड्यूटी स्थल से न हटे। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट अपने में कम्युनिकेशन बनाए रखें। उन्होने कहा कि महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग व्यक्ति भी मेले में आएंगे, इन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मेल को सकुशल संपन्न कराए। किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाये गये जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।