शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद में धूमधाम से मनाया गया ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’

67

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलकर ही निखरेगा बच्चों का भविष्य-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में धूमधाम से ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया। जिसका जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड से 10-10 शिक्षकों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक दिवस महान भारतीय दार्शनिक, विद्वान और राजनीतिज्ञ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अपने कार्य के प्रति समर्पण एवं विद्वत्ता के कारण ही उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया जो एक शिक्षक के लिए बहुत ही गर्व की बात थी। आज इसी बात की आवश्यकता है कि हमे भी डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलकर बच्चों को सही मार्ग पर ले जाना है एवं उन्हें मजबूत स्तम्भ के रूप में तैयार करना है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इसी जनपद से ’’स्कूल चलो अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया था, जो इस जनपद के लिए बहुत ही गर्व की बात है। नौनिहाल कच्चे घड़े के समान है, इनके भविष्य को संवारना गुरूजनों का दायित्व है। इसलिए सभी गुरूजन अपनी बेहतर सेवा देकर बच्चों के भविष्य को संवारें, ताकि ये बच्चे बड़े होकर अपने रूचि के हिसाब से मुकाम हासिल कर अपने समाज और जिले का नाम रोशन कर सकें।उन्होने यह भी कहा कि जनपद श्रावस्ती ने मिशन कायाकल्प के तहत सराहनीय कार्य किया है। उन्होने सभी से अपेक्षा किया है कि इसे आगे भी बनाये रखेंगे और व्यवस्थित ढंग से संचालित करते रहेंगे। उन्होने कहा कि यह जनपद आकांक्षी जनपदों की श्रेणी मे आता है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयासों से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार लाया गया है। अब जिले में भी कई परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन कर कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर छात्र-छात्राओं पढ़ाया जा रहा है, जो जनपद के लिए गर्व की बात है, इसका श्रेय सभी अध्यापकों को जाता है मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक जो आज सम्मानित हो रहे हैं, उनका यह दायित्व है कि वे अपने विद्यालय के अन्य अध्यापकों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही साथ अपने सहयोगियों को भी इस बात की प्रेरणा दें कि वे भी अपने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनायें। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आधारभूत सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन इन स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना गुरुजनों का कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।