रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
बहराइच।
जिलाधिकारी मोनिका रानी के बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक वन्यजीवों के कारण घायल हुए 10 व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से घायलों अथवा उनके विधिक वारिसों के बैंक खातों में प्रति घायल रू. 5,400=00 की दर से कुल धनराशि रू. 54 हज़ार ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं। डीएम ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसैयाचूरामणि नि. मखाना पत्नी महादेव व सोनम पुत्री मो. हनीफ, टेपरा नि. पूनम पुत्र रामू, मैकूपुरवा नि. कुन्नू पुत्र रंगीलाल, रेहुवामंसूर नि. पारस पुत्र सकटू, चंदपइया नि. शमा पुत्री अकबाल, छत्तरपुर नि. वंश पुत्र सतीश कुमार पाठक, जंगलपुरवा नि. मान्सी पुत्री विनोद कुमार, औराही नि. भोगी देवी पत्नी बृजलाल व नथुवापुर नि. फकीरे पुत्र शिव प्रसाद के खातों अथवा उनके विधिक वारिसों के खातों में कुल धनराशि रू. 54 हज़ार ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

REVIEW OVERVIEW
मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल हुए लोगों के खातों में भेजी गई सहायता राशि
4
SOURCEरिपोर्ट - संतोष मिश्र
%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b5-%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल हुए लोगों के खातों में भेजी गई सहायता राशि