Vande Bharat Train: महाराष्ट्र को तीन नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात! जान लें क्या है शेड्यूल?

333

Vande Bharat Express Train: महाराष्ट्र में पुणे से कोल्हापुर, पुणे से हुबली और नागपुर से सिकंदराबाद के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. इस रूट पर ट्रेन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने की है.

Vande Bharat Express Train News: महाराष्ट्र को एकबार फिर नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) की सौगात मिल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को अहमदाबाद से वीडियो लिंक के माध्यम से तीन नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद महाराष्ट्र में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है. इन ट्रेनों की समयसारणी जारी कर दी गई है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नई ट्रेन नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे और पुणे-हुबली मार्गों पर चलाई जाएगी. पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे द्वारा अब तक महाराष्ट्र में विभिन्न मार्गों पर 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही थी. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने जानकारी दी कि तीनों नए मार्गों पर वंदे भारत ट्रेन सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का एडवांस 2.0 वर्शन है.

पुणे-हुबली वंदे भारत का शेड्यूल
पुणे-कोल्हापुर और पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आठ डिब्बों वाली है जो कि सप्ताह में तीन दिन चलेगी, जबकि 20 डिब्बों वाली नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. मध्य रेलवे ने बताया पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को पुणे से 16:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 23:40 बजे हुबली पहुंचेगी. वहीं नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से शाम 4:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11:25 बजे सिकंदराबाद पहुंच जाएगी.

कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत का क्या है शेड्यूल?
रेलवे ने कोल्हापुर-पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का भी शेड्यूल जारी किया है जो कि सप्ताह में तीन दिन चलेगी. कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 19 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. यह कोल्हापुर से सुबह 8:15 बजे प्रस्थानकरेगी और उसी दिन दोपहर 1:30 बजे अपने गंतव्य यानी पुणे पहुंच जाएगी. मध्य रेलवे ने जानकारी दी कि पुणे-कोल्हापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ऑपरेट की जाएगी. यह पुणे से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 7:40 बजे कोल्हापुर पहुंच जाएगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )