सिद्धार्थनगर: ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

61

सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रेलवे फाटक के पूरब कुछ दूरी पर रविवार की रात बढ़नी की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मृतक का अंतिम संस्कार बानगंगा नदी घाट पर कर दिया। रविवार की रात थाना क्षेत्र के परासिया गांव निवासी दशरथ (45) पुत्र श्यामलाल अचानक घर से निकलकर रेलवे ट्रैक की तरफ चला गया। पत्नी व बच्चे खोज रहे थे कि कुछ देर बाद उसके ट्रेन से घायल होने की सूचना पर ग्रामीण रेलवे ट्रैक के पास इकट्ठा हो गए। लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस से उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पहुंचाया। जहां उसके पैर कटने और गंभीर रूप से घायल होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिवार वाले उसे वापस ननिहाल में रह रहे माता-पिता के पास शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के औरहवा गांव लेकर चले गए। सोमवार की सुबह शव को परसिया गांव लाया गया। ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार बानगंगा घाट पर दोपहर बाद कर दिया है। चिल्हिया थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने कहा कि कोई तहरीर नहीं मिली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )