Haryana Election Results: हरियाणा में बीजेपी ने रच दिया इतिहास, 48 सीटों के साथ लगाई हैट्रिक… कांग्रेस 37 पर सिमटी

181

Haryana Chunav Results LIVE 2024 : हरियाणा में आखिर क्‍या हुआ. बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बना सकती है. हरियाणा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. ऐसा कभी नहीं हुआ, जब हरियाणा में कोई पार्टी बार सत्‍ता में आई.

नई दिल्‍ली:
Haryana Chunav Results 2024 LIVE : हरियाणा में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. बीजेपी ने 48 सीटों के साथ जीत की हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर सिमट कर रह गई है. हरियाणा में बीजेपी की ये जीत ऐतिहासिक है. 1972 के बाद ऐसा हुआ है, जब हरियाणा में किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. कांग्रेस नेता अब इस मंथन में जुट गए हैं कि उनसे कहां गलती हो गई? आखिर, कैसे उनसे हरियाणा की जीत मुट्ठी में आई रेत की तरह फिसल गई. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम (Election Results) के लिए 90 सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. वोटों की गिनती के बीच पानीपत में कांग्रेस एजेंट द्वारा वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती कुछ देर के बाद रोक दी गई. पानीपत सिटी और पानीपत ग्रामीण दोनों सीटों से भाजपा के उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एग्जिट पोल्‍स गलत साबित हुए हैं. सभी एग्जिट पोल्‍स ने हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत और बीजेपी को सत्‍ता से दूर होने का अनुमान जताया था, लेकिन परिणाम इससे उलट नजर आए हैं. पांच अक्‍टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई.


कांग्रेस, बीजेपी के बीच वोट शेयर का अंतर 1% से भी कम
बीजेपी और कांग्रेस के बीच 11 सीटों का अंतर है, लेकिन वोट शेयर का अंतर 1 प्रतिशत से भी कम है. कुल पड़े वोटों में बीजेपी का वोट शेयर 39.94 है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 39.09% है. सिर्फ 1 प्रतिशत से भी कम वोट शेयर से सीटों में बड़ा अंतर देखने को मिला है.

Haryana Election Results: हरियाणा में BJP की 48 सीटों के साथ शानदार जीत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक और शानदान जीत दर्ज की है. बीजेपी ने हरियाणा में 48 सीटों के साथ हैट्रिक लगा दी है और कांग्रेस सिर्फ 37 सीटें ही जीत पाई. इंडियन नेशनल लोक दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटें निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने अपने नाम की हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )