Ratan Tata Death: राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्टी, रतन टाटा का जिक्र कर बोले, ‘ऐसे व्यक्ति को वास्तव में उसके जीवनकाल में ही ‘भारत रत्न’ जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए था.”..’

114

Ratan Tata Death News: रतन टाटा के निधन पर राज ठाकरे ने शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और रतन टाटा को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग की है.

Ratan Tata Died: मनसे चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने रतन टाटा (Ratan Tata) को मरणोपरान्त भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का कल (9 अक्टूबर) रात मुंबई में निधन हो गया. उधर, महाराष्ट्र की कैबिनेट ने एक प्रस्ताव भी पारित किया है जिसमें केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को भारत रत्न दिया जाए.

राज ठाकरे ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ”आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी, पिछले 3 दशकों से भारतीय उद्योग को आकार देने वाले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया. आप रतन टाटा को करीब से जानते होंगे और आपने देखा होगा कि वह एक ऐसे शख्स थे जिन्हें किसी सम्मान की इच्छा नहीं थी. लेकिन भारतीय उद्योग, भारतीय अर्थव्यवस्था और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक इंसान के रूप में उनकी महानता में उनका योगदान बहुत बड़ा था. ऐसे व्यक्ति को वास्तव में उसके जीवनकाल में ही ‘भारत रत्न’ जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए था.”

राज ठाकरे ने पार्टी की इच्छा से अवगत कराया

मनसे चीफ ने आगे लिखा, ”लेकिन अब कम से कम मेरी और मेरी पार्टी की इच्छा और आशा है कि उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न घोषित किया जाना चाहिए. कल जब रतन टाटा के निधन की खबर आई तो कई जगहों पर लोगों ने खुद ही कार्यक्रम रोककर श्रद्धांजलि दी, मुंबई में कुछ जगहों पर तो डांडिया भी बीच में ही रोक दिया गया और लोग 2 मिनट तक स्तब्ध खड़े रहे.”

राज ठाकरे ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा, ”आज सुबह से ही सभी भारतीय सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और हर किसी के दिल में यही भावना है कि घर के किसी बेहद करीबी का निधन हो गया है. ऐसे लोग ‘भारत रत्न’ नहीं तो और क्या हैं? अतः मुझे विश्वास है कि आप इस संबंध में कोई निर्णय लेंगे.”

जीवन के उचित पड़ाव पर मिलना चाहिए सम्मान – राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा कि भारत रत्नों की खान है लेकिन इन रत्नों को किसी नागरिक सम्मान से सम्मानित करना व्यक्ति के जीवन के उचित पड़ाव पर ही किया जाना चाहिए. मूलतः किसी को मरणोपरांत सम्मान घोषित करने का समय नहीं होना चाहिए. व्यक्ति का सम्मान किसी भी समय की तुलना में बेहतर होता है जब व्यक्ति जीवित था और अच्छी शारीरिक स्थिति में था.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )