श्रावस्ती में 5 बाइक चोर गिरफ्तार: चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद, जेल में बंद है गैंग लीडर

101

श्रावस्ती के वीरपुर चौराहा पर चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया।जबकि अभियुक्त की निशादेही पर 8 चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी। वहीं कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाइक चोरी का गैंग लीडर इस वक्त जेल में बंद है जो बहराइच का निवासी है।


दरअसल थाना एनएमपीटी पुलिस द्वारा वीरपुर चौराहा पर चेकिंग के दौरान तेज गति से आते हुए व्यक्ति को गाडी की संदिग्धता के क्रम मे अभियुक्त रामतेज उर्फ परधाने से कडाई से पूछने पर बताया की महेश ने 03 गाडी तथा मनोज सिंह 05 मोटर साइकिल बेचने हेतु दिये थे । जिसमे से एक मोटर साइकिल मैने अपने घर पर छुपा कर रखा है तथा एक मोटर साइकिल विजय विश्वकर्मा निवासी चौखडिया , एक मोटरसाइकिल जयप्रकाश निवासी ग्राम तकिया बहराइच को बेचा है। वहीं एक मोटर साइकिल बबलू को 02 मोटर साइकिल रामगोपाल निवासी लेगुडवा को एक मोटर साइकिल दुर्गेश जयसवाल को बेच दिया है ।


वहीं अभियुक्त के निशादेही पर स्वयं के पास रखी एक और अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी करायी गयी।अभियुक्त विजय विश्वकर्मा के पास एक मोटरसाइकिल , अभियुक्त सूरजभान के पास एक मोटरसाइकिल , अभियुक्त जयप्रकाश के घर से एक मोटरसाइकिल , बब्लू के ससुर के घर से एक मोटर साइकिल ,अभियुक्त दुर्गेश जायसवाल के पास से एक मोटरसाइकिल , अभियुक्त रामगोपाल के पास से एक मोटर साइकिल , अभियुक्त रामतेज व रामगोपाल के के भान्जे रघुराज के घर से एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी । वहीं मौके से अभियुक्त रामतेज उर्फ परधाने , दुर्गेश जायसवाल , रामगोपाल , विजय विश्वकर्मा , सूरजभान की गिरफ्तारी की गयी।

वहीं इन वांछित अभियुक्तों में मनोज सिंह भी शामिल है, जो एक सक्रिय अंतर्जनपदीय गिरोह का मुखिया है और वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित है। जिसकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं में भी खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नवीन मॉडर्न पुलिस टीम को ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।