सिद्धार्थनगर: किसानों को खतौनी के हिसाब से मिलेगी खाद

42

किसानों को रबी फसल में जरूरत के मुताबिक उर्वरक मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग ने नई व्यवस्था की है। जिम्मेदारों का दावा है कि किसी भी हालत में उर्वरक का भंडारण और कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। किसानों को जरूरत के मुताबिक खतौनी के आधार पर उर्वरक मुहैया कराई जाएगी।

डुमरियागंज के प्रभारी एडीओ सहकारिता सभाजीत ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं की बुवाई शुरू होने वाली है। गेहूं समेत अन्य रबी फसलों के लिए डीएपी और यूरिया की जरूरत पड़ रही है। हालांकि अभी तक पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है लेकिन कुछ दिन बाद उर्वरक की ज्यादा जरूरत होगी। इसलिए उर्वरक के अवैध भंडारण पर रोक लगा दी गई है। किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक आधारकार्ड और खतौनी के हिसाब से उर्वरक मुहैया कराई जाएगी। कृषि विभाग ने सभी विक्रेताओं को सकुर्लर जारी कर दिया है। अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी।

किसान सही बीज का करें चयन

डुमरियागंज राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि गेहूं की बुवाई को लेकर किसान सही बीज का चुनाव करें। खेत की सही तरह तैयारी करें, पराली का बेहतर निस्तारण करें, बुवाई के लिए सुपर सीडर या हैप्पी सीडर का इस्तेमाल करें।‌ उन्होंने बताया कि अच्छी पैदावार के लिए दोमट और बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त है। गेहूं की बुवाई में देरी होने से पैदावार कम हो जाती है, ऐसे में समय से बुवाई करें।

किसानों को रबी फसल के लिए उर्वरक की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जरूरत के हिसाब से खतौनी के आधार के पर उर्वरक मुहैया कराई जा रही है।

नरसिंह चौधरी, सचिव साधन सहकारी समिति, चकचई