NCP शरद पवार गुट के उम्मीदवार का कुंवारों से वादा, बोले- जीता तो तुम्हारी शादी कराऊंगा

66

Maharashtra Election 2024: राजेसाहेब देशमुख ने दावा किया कि मुंडे निर्वाचन क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं ला पाए और इसलिए नौकरी नहीं होने के कारण स्थानीय युवकों के विवाह में मुश्किल आ रही है.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार जारी है. चुनाव प्रचार के दौरान नेता जनता से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. इस बीच मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के एक उम्मीदवार ने वादा किया है कि अगर वह विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं तो वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुंवारों का विवाह कराएंगे.

बीड जिले के परली से चुनाव लड़ रहे राजेसाहेब देशमुख द्वारा किया गया यह अनोखा वादा ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह योग्य युवकों को दुल्हन न मिल पाने की समस्या को उजागर करता है. देशमुख के इस बयान का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया.

कुंवारों करवावाऊंगा शादी’
राजेसाहेब देशमुख ने कहा, “अगर मैं विधायक बन गया तो सभी कुंवारों का विवाह कराऊंगा. हम युवाओं को काम देंगे. लोग (दुल्हन की तलाश कर रहे व्यक्ति से) पूछते हैं कि क्या उसके पास कोई नौकरी है या क्या उसका कोई व्यवसाय है. जब जिले के संरक्षक मंत्री (धनंजय मुंडे) के पास खुद कोई व्यवसाय नहीं है तो आपको क्या मिलेगा.”

उन्होंने दावा किया कि मुंडे निर्वाचन क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं ला पाए और इसलिए नौकरी नहीं होने के कारण स्थानीय युवकों के विवाह में मुश्किल आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मुश्किल से निपटना है तो मुझे यहां से जिता दीजिए.

धनंजय मुंडे से है मुकाबला
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. परली में देशमुख के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे हैं जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को आंएगे. इससे पहले राजनेता अपने समर्थन वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )