बस्ती के युवक की मुंबई में हत्या: पत्नी से मिलने गया था, तड़पते हुआ आया वीडियो; पत्नी और ससुरालियों पर आरोप

536

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा निवासी लालजी चौधरी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी नंदिनी ने साजिश के तहत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके भाई रामस्वरूप उर्फ रोशन की हत्या कर दी है। यह घटना उस समय सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रामस्वरूप तड़पते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे हत्या की शंका और भी गहरी हो गई है।


लालजी चौधरी ने पत्र में बताया- उनके भाई की शादी नौ साल पहले नंदिनी से हुई थी। इसके बाद उनका साढ़ू अमृत चौधरी घर आकर जाता था। 10 सितंबर को अमृत और उनके साथी विनय कुमार ने नंदिनी को लेकर जाने की योजना बनाई और रामस्वरूप ने इस संबंध में कलवारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 26 अक्टूबर को अमृत ने फोन कर रामस्वरूप को बताया कि उसकी पत्नी नंदिनी अब उसे मिल गई है, और उसे मुम्बई बुलाया गया।

इलाज के दौरान मौत 28 अक्टूबर को रामस्वरूप अपने साथी अब्दुल कलाम के साथ मुम्बई के लिए रवाना हुआ। वहां पहुंचने पर अमृत चौधरी, नंदिनी और विनय कुमार ने रामस्वरूप को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रामस्वरूप को हृदय में चोट लगी, और अस्पताल में इलाज के दौरान 1 नवंबर को उसकी मृत्यु हो गई।

कलवारी थाना के सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया- रामस्वरूप ने पहले ही 24 अक्टूबर को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में यह पता चला कि वह मुम्बई में थी, और उसे वापस लाने के लिए रामस्वरूप मुम्बई गया था। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )