शादी का झांसा देकर किया इंकार, पीड़िता पहुंची थाने

94

पुलिस द्वारा पहले सुलहनामा लिखा गया

श्रावस्ती। शादी करने की मंशा पर पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलहनामा लिखाकर घर भेज दिया था। 3 माह उपरांत शादी न करने की बात से गर्म हुआ माहौल। जानकारी के अनुसार हरदतनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बस्ती के मजरा रामपुर गांव निवासिनी किस्मतुल पत्नी खुसमाल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि करीब 5 माह पहले सुलहनामा लिखा गया था कि इसी गांव निवासी अफरोज पुत्र महमूद खान जो प्रार्थिनी की लड़की मैसर जहां व अफरोज एक दूसरे से मोबाइल पर बात करते थे। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने पर किया था,जिस मामले में सुलहनामा लिखा गया था,कि हम दोनों पक्ष आपस में मिल बैठकर इस शर्त पर सुलह हुए थे,कि शादी समयानुसार कर दिया जाएगा परंतु शादी में दहेज की मांग नहीं करेंगे। लेकिन अब अफरोज ने मैसर जहां से शादी करने से इंकार कर दिया और दहेज की मांग कर रहे हैं। वहीं विपक्षी महमूद पुत्र जाहिर प्रार्थिनी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने की बात कहकर शादी से इंकार कर रहे हैं। प्रार्थिनी ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने से मुझे आशंका है कि भविष्य में मेरे व मेरे परिवार के साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है,जिसको ध्यान रखकर विपक्षी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती