सिद्धार्थनगर: धर्म परिवर्तन की सूचना पर हड़कंप: पुलिस ने छापेमारी की, दो युवक गिरफ्तार

88

सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ के चिल्हिया थाना क्षेत्र के मलिहाडीह हरिजन टोला में स्थित एक डबल मंजिला मकान में रविवार शाम धर्म परिवर्तन होने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। विश्व हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में दबिश दी, तो मकान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और नौजवान ईसा मसीह की प्रार्थना करते हुए मिले।


सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां भारी संख्या में भीड़ जमा थी, और चर्चा थी कि यह लोग धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में शामिल थे। पुलिस ने दो युवक गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वहां धर्म परिवर्तन हो रहा था या नहीं।


विश्व हिन्दू महासभा ने दी पुलिस को सूचना

मलिहाडीह हरिजन टोला के इस घटनाक्रम की जानकारी पहले विश्व हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं को मिली। सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद भीड़ को देखकर पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और चिल्हिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भारी संख्या में जुटी भीड़ के बीच से एक युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले में यह जांच रही है कि धर्म परिवर्तन हो रहा था या नहीं और मकान में इतनी भीड़ क्यों जमा हुई थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत राय ने बताया कि धर्म परिवर्तन के मामले में राकेश मिश्रा के तहरीर पर दुर्गेश व बृजलाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )