बस्ती: सरकारी धन को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना ग्राम प्रधान नगहरा

159

यूं ही कोई प्रधान 5 साल में नहीं बन जाता करोड़पति, भ्रष्टाचार को बढ़ाकर सरकारी धन का करते हैं बंदरबांट


विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत नगहरा में ग्राम प्रधान रोजगार सेवक व सचिव की मनमानी से एक ही कार्य को लेकर लगभग 102 मजदूर कागजों में कार्य कर रहे हैं जबकि जमीनी स्तर पर काफी पहले हो चुका है। ग्राम प्रधान क्योंकि पैसे वाले हैं इसकी वजह से पूर्व में कराए गए कार्यों को भुगतान एक ही मास्टर रोल पर दो-दो बार ले रहे हैं।


मीडिया टीम के पड़ताल में पाया कि यह कार्य काफी पहले कराया जा चुका है वर्तमान में जो हाजीरी लगाई जा रही है उसके सापेक्ष यहां पर मजदूर मात्र 25 से 30 लोग ही कार्य कर रहे थे। वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 100 मी का कार्य 102 मजदूर लगभग 25 दिन से कर रहे हैं। यदि इतनी मजदूर वाकई जमीन स्तर पर लग जाए तो चक रोड नहीं बल्कि सड़क का निर्माण हो जाएगा। आपको बताते चलें मनरेगा कार्य के अंतर्गत 18 अक्टूबर से ही मनोज के घर से गंगोली सरहद तक मिट्टी पटाई कार्य चल रहा था जो आज तक अभी भी चल रहा है फर्क अब सिर्फ इतना है कि उसे समय कागजों में 102 मजदूर चल रहे थे और वर्तमान में 154 मजदूर चल रहे हैं।
ग्रामीण ने बताया कि चूंकि ग्राम प्रधान पुराने जमीदार होने के साथ-साथ क्षेत्र के 1 प्रतिष्ठित व्यापारी भी हैं और शादी विवाह में भी टेंट लगाने के साथ साथ लोगो की थोड़ी मदद भी करते हैं जिससे लोग खिलाफत करने में कतराते हैं।
बस्ती जनपद के सबसे भ्रष्ट ब्लॉकों में सुमार रुधौली में लगातार भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं यदि शिकायतकर्ता मजबूती से मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, सीडीओ, डीसी मनरेगा, से शिकायत करें तभी कार्यवाही संभव है वरना ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारी अपने कमीशन के चक्कर में जांच तो दूर मौके पर पहुंचना भी उचित नहीं समझते। कुछ ही माह पूर्व विकासखंड रूधौली के एक ग्राम प्रधान ने परेशान होकर मीडिया टीम के साथी को बताया था कि कमीशनखोरी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब प्रधानी छोड़ने का मन करता है। इसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे और कमीशन खोरी कम हो गया था।
लेकिन कुछ ही माह बाद ग्राम प्रधान का कमीशन काम तो हो गया जिससे बहुत खुशी मिली थी लेकिन अब पता चला कि पुनः उसी नियम कानून पर चल दिए हैं। काम हो ना हो उसे नहीं मतलब है खंड विकास अधिकारी महोदय को कमीशन पहले अप्रूवल बाद में मिलेगा यदि किसी तरह कोताही की गई तो मास्टर रोल नहीं चलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )