मुंबई: चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सरकारी कर्मचारियों ने डाक मत के जरिए किया मतदान

35

6,567 पुलिसकर्मियों ने डाला डाक वोट..
कोलाबा में सबसे अधिक 1,879 मतदान..
चुनाव ड्यूटी के कारण डाक मतदान की सुविधा..
मुंबई के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,567 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने डाक मतदान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें सबसे अधिक डाक मत कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए, जहां 1,879 पुलिस कर्मियों ने वोट किया. इसके बाद वडाला निर्वाचन क्षेत्र में 1,407 पुलिस अधिकारियों ने मतदान किया.

राज्य विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को निर्धारित हैं. हालांकि, पुलिस और सरकारी कर्मचारी उस दिन चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे, जिससे उनके लिए मतदान करना संभव नहीं होगा. इसे ध्यान में रखते हुए, चुनाव आयोग ने उनके लिए डाक मतदान की विशेष व्यवस्था की है.

मालाबार हिल में 1,242, धारावी में 274, सायन कोलीवाड़ा में 324, वर्ली में 42, बायकुला में 764, मुंबादेवी में 517, और शिवड़ी निर्वाचन क्षेत्र में 118 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने डाक मत डाले.

भायखला, मालाबार हिल, मुंबादेवी, कोलाबा और माहिम निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों के लिए डाक मतदान की अंतिम तिथि शनिवार थी. धारावी निर्वाचन क्षेत्र में यह सुविधा 14 नवंबर को उपलब्ध कराई गई, जबकि शिवड़ी, वडाला और वर्ली निर्वाचन क्षेत्रों में डाक मतदान 17 नवंबर तक जारी रहा.

यह व्यवस्था उन पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई है, जिनका चुनावी ड्यूटी के कारण मतदान केंद्रों पर पहुंचना संभव नहीं होगा. चुनाव आयोग की यह पहल सुनिश्चित करती है कि चुनावी प्रक्रिया में हर व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )