महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार, जानें सबकुछ

135

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार (18 नवंबर) शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (18 नवंबर) को प्रचार का आज आख़िरी दिन रहा. शाम पांच बजे चुनावी शोर खत्म हो गया. राज्य की 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार हैं. 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान होगा. कुछ संवेदनशील सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. नेता से लेकर अभिनेता तक ने चुनाव प्रचार किया.

सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, आदित्य ठाकरे, नाना पटोले, अमित ठाकरे, नवाब मलिक, जीशान सिद्दीकी और नाना पटोले जैसे बड़े चेहरे मैदान में हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हो या राज ठाकरे, बड़े नेताओं ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक ने अणुशक्ति नगर और शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा में रोड शो किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मुंबई के आधार दर्जन विधानसभा को कवर करते हुए रोड शो किया.

कलीना विधानसभा में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल पर RPI उम्मीदवार अमरजीत सिंह के लिए सीएम शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकान्त शिंदे बाइक रैली निकाली.

मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके से भाजपा उम्मीदवार तमिल सेलवन के पूरी ताक़त झोंक दी. दो बार के विधायक तमिल सेल्वन जीत की हैट्रिक लगाना चाहते हैं. महाराष्ट्र के इकलौते तमिल विधायक तमिल सेल्वन ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. उनके प्रचार में दक्षिण फ़िल्मों के सुपर स्टार शरथ कुमार पहुंचे.

भोजपुरी फ़िल्मों के ‘सलमान खान’ कहे जाने वाले भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुंबई की कांदीवली सीट से उम्मीदवार अतुल भातखलकर के लिए ऑटो रिक्शा में चुनाव प्रचार किया. बड़ी संख्या में ऑटो चालकों के साथ ऑटो में बैठकर दिनेश लाल यादव निरहुआ और बीजेपी उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने उत्तर भारतीयों के बीच प्रचार किया.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )