156 मुकदमों से संबंधित माल का निस्तारण किया गया

97

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा में जनपद में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन मे थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती मे दिनांक 04.06.2021 से दिनांक 04.05.2024 तक लम्बित 156 मुकदमों से संबंधित माल अवैध देशी कच्ची शराब/अवैध नेपाली शराब के निस्तारण हेतु माननीय न्यायालय जनपद श्रावस्ती को नियमानुसार रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी जिसके क्रम में माननीय न्यायालय से दिनांक 06.11.2024 को माल नष्ट करने का आदेश प्राप्त हुआ था। आदेश के क्रम में गठित टीम की उपस्थिति मे ( श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय भिनगा जनपद श्रावस्ती व श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय जमुनहा जनपद श्रावस्ती ) दिनांक 18.11.2024 को दिनांक 04.06.2021 से दिनांक 04.05.2024 तक लम्बित कुल 156 मुकदमों से संबंधित माल को नियमानुसार नष्ट कराया गया।


रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती