अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया ’विश्व शौचालय दिवस

56

अभियान में लोगों को शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग हेतु किया जाएगा जागरूक-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार विश्व शौचालय दिवस 2024 के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिय एवं कमाण्डेन्ड, सशस्त्र सीमाबल आर0के0 राजेश्वरी सहित जनपद स्वच्छता समिति के समस्त सदस्य की उपस्थिति में विश्व शौचालय दिवस का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर साल 19 नवंबर को विश्वभर में विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देना तथा बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य सुधार में स्वच्छता की भूमिका को समझना है। विश्व शौचालय दिवस पर आज आयोजित कार्यक्रम में हम सबका यह संकल्प है कि जनपद को पूर्णतः खुले में शौच मुक्त की स्थिरता हेतु निर्मित सभी शौचालयों का शत्त उपयोग के साथ ही उसकी देख-भाल अवश्य किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुंच हेतु जागरूक करना है। जिससे शौचालय का अधिक से अधिक लोगों को समस्त प्रकार के व्यक्तिगत शौचालयों व सामुदायिक शौचालयों का निरन्तर उपयोग हेतु जागरूक किया जा सके। भारत सरकार द्वारा यह अभियान मरम्मत, पुर्नस्थापित और परिष्कृत पर आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक शौचालयों का मरम्म्त सुनिश्चित कराना तथा सामुदायिक शौचालयों का पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण करना है।
उन्होने यह भी कहा कि इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस को ‘‘हमारा शौचालयः हमारा सम्मान’’ थीम के नाम से चलाया जाना है। इसका समापन 10 दिसम्बर, 2024 को किया जायेगा। अभियान अवधि में व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता तथा विकास खण्ड/जनपद स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा प्रतियोगिता उपरान्त विजेता एवं ब्लाक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें कि प्रत्येक ग्राम पंचायत 02 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय का चयन कर विकास खण्ड को अग्रसारित करेंगे। विकास खण्ड 03 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय (ग्राम पंचायतों द्वारा प्रेषित सूची में से) का चयन किया जाएगा। जनपद 05 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा