Maharashtra Election Exit Polls Result 2024: एग्जिट पोल्स में महायुति को बढ़त से रामदास अठावले गदगद, CM चेहरे पर दिया बड़ा बयान

24

Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने यह दावा किया है कि महायुति को महाराष्ट्र चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह 160-165 सीटें जीत जाएगी.

Maharashtra Assembly Election 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. हमें विकास के मुद्दे और विशेषकर लड़की बहिन योजना का फायदा होगा. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आएगी. उन्होंने नाना पटोले के दावे पर कहा, ”23 नवंबर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. यह साफ हो जाएगा कि किस पार्टी का सीएम बनेगा.”

रामदास अठावले समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. महायुति को क्लीयर मेजोरिटी मिलेगी, इसका भरोसा है. हमने चुनाव में अपनी भूमिका रखी है. इस चुनाव में राहुल गांधी जी संविधान के संबंध में बयान नहीं चलेगा. हमें विकास के मुद्दे पर फायदा होगा. महायुति की सरकार महाराष्ट्र में आएगी.”

केंद्रीय योजना का लाभ महाराष्ट्र को मिला- महायुति

अठावले ने आगे कहा, ”जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है. महाराष्ट्र को कम से कम 10 लाख करोड़ रुपये मिल हैं. नए रोड, ट्रेन, ब्रिज मिला है. जन धन योजना, आवाज योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना का फायदा महाराष्ट्र को भी मिला है. ढाई साल की सरकार में जो भी निर्णय लिए गए हैं. उससे महायुति को फायदा होगा.”

लड़की बहिन योजना का होगा फायदा- रामदास अठावले

रामदास अठावले ने कहा, ” सबसे ज्यादा फायदा लड़की बहन योजना से होगा. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लागू की थी. मध्य प्रदेश से लोकसभा की सभी 29 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. उस योजना का प्रभाव हुआ था. महाराष्ट्र में 18 हजार रुपये हर साल महिलाओं को दिए जा रहे हैं. 18 हजार बोनस की तरह है.”

महायुति 160-165 सीटें जीतेगी – रामदास अठावले

एग्जिट पोल के आंकड़े पर नाना पटोले ने कहा कि ये आंकडे़ पूरा सच नहीं हैं. 25 नवंबर को महाविकास अघाड़ी का सीएम बनेगा. इस पर रामदास अठावले ने कहा, ” एग्जिट पोल के नतीजे को कुछ भी हो लेकिन हमें हरियाणा में फायदा हुआ. एग्जिट पोल हमारे खिलाफ थे लेकिन हम सत्ता में आए. महायुति यहां मजबूत है. 23 नवंबर को दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. सीएम कौन होगा तय हो जाएगा. महायुति 160-165 सीटें जीतेगी.”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )