मुंबई में 3 लाख नए वोटर, अब कितनी वोटिंग होगी इस पर सबकी निगाहें

25

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह दिख रहा है. बेहद खुशी की खबर ये है कि इस मतदान में लोकसभा चुनाव के मुकाबले मुंबई में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 91 हजार 087 बढ़ गई है. इस साल मुंबई की बात करें तो यहां 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करने वाले हैं. इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में अपेक्षाकृत अच्छी वृद्धि हुई है.

लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई में करीब 47 फीसदी मतदान हुआ. मुंबई में आज सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. मुंबई में आज सुबह से लेकर 11 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा मतदान दर्ज किया गया है. मुंबई उपनगर में 17.99 फीसदी वोटिंग हुई है. आंकड़े बताते हैं कि भांडुप में सबसे ज्यादा 23.42 फीसदी मतदान हुआ.

मुंबई शहर क्षेत्र में 15.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक मतदान मालाबार हिल में 19.77 प्रतिशत और सबसे कम मतदान सायन कोलीवाड़ा में 12.82 प्रतिशत दर्ज किया गया. बता दें कि मुंबई में 36 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से 10 शहरी इलाकों में और 26 उपनगरों में हैं. 36 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 420 उम्मीदवार खड़े हुए हैं.

इनमें से 105 उम्मीदवार शहरी क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 315 उम्मीदवार उपनगरों में खड़े हैं. कुल 10 हजार 117 मतदान केंद्रों पर आज मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान मतदाता अपना बहुमूल्य वोट दर्ज करा सकते हैं. यह भी बता दें कि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

आइए, आंकड़ों पर नजर डालते हैं

मुंबई की 36 सीटों पर 420 उम्मीदवार और 1,02,29,706 मतदाता वोट डालेंगे.
मुंबई और उपनगरों की 36 सीटों के लिए 420 मतदाता हैं.
मुंबई शहर और उपनगरों में कुल 1,02,29,706 उम्मीदवार हैं.
आज 54,67,361 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे
47,61,263 महिला मतदाता वोट डालने वाली हैं.
1082 तृतीय पक्ष मतदाता और
85 वर्ष से अधिक उम्र के 146851 मतदाता मतदान करेंगे.
85 वर्ष से अधिक उम्र के 6272 लोगों ने घर बैठे मतदान किया.
1475 सेवा मतदाता और
2288 विदेशी मतदाता हैं.

हालांकि, 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में भी 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )