मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-05 ) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को श्रावस्ती पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरुक

24

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों जैसे थाना सोनवा से म0उ0नि0 सुश्री शिल्पी, म0आ0 निश्चल गौरव, विभा कुमारी व शिवांगी सिंह द्वारा ग्राम अडराई मे,थाना इकौना से महिला आरक्षी प्रिया चौधरी, महिला आरक्षी कुमारी आरती, महिला आरक्षी पूनम देवी पाल, महिला आरक्षी बीना कुमारी द्वारा ग्राम मदारा व मोहल्ला आजाद नगर, व बिंद्रा प्रसाद उमाशंकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोहल्ला चौक बाजार इकौना मे, शक्ती मोबाइल टीम की म0आ0 पूजा देवी, म0आ0 शान्ती शुक्ला व मा0आ0 प्रिया मिश्रा के द्वारा थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम सिकारीचौडा, मल्हीपुर चौराहा, वीरगंज व गनेशपुर में, गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध मेंहदी चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर – वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस की मदद तुरंत प्राप्त कर सकें।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती