बस्ती: प्रधान पर जबरिया खेत जोतने, मारपीट और लूट का आरोप

29

बस्ती में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर माझा निवासी शांति निषाद पत्नी सुरेंद्र निषाद के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।


शांति निषाद ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि 21 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे प्रधान कई लोगों को लेकर उसके खेत को जबरन जोतने पहुंच गए। जब उनके पति सुरेंद्र निषाद ने इसका विरोध किया तो प्रधान और उनके साथियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। साथ ही, शांति के गले की चेन और सुरेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया।

आरोप- पुलिस ने भी दिया दबंगों का साथ

शांति ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, पुलिस ने न्याय दिलाने के बजाय विपक्षियों का साथ देते हुए उनके खेत को जोतने दिया। शांति ने कहा कि 2023 में जमीन को लेकर सुलह समझौता हुआ था, लेकिन विपक्षी पक्ष इसे नहीं मान रहे। पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी जमीन विवाद का समाधान कराया जाए और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

जोरदार आंदोलन की चेतावनी

सरदार सेना ने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गावती, केतकी, हरिश्चंद्र निषाद, केसरा, सुरेंद्र निषाद, आकाश चौधरी, अंगद गुप्ता, शिव चौधरी, सुपुत्रा निषाद, प्रदीप यादव, मंजीत, अभिषेक चौधरी, अखिलेश प्रजापति, जशोदा निषाद, शहजाद आलम, अमरजीत और राजेश चौधरी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )