नशेड़ी बेटे की शिकायत करने थाने पहुंची मां तो बेटे ने घर फूंका

39

एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां से विवाद के बाद अपने घर में आग लगा दी। मां ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद बेटे ने यह कदम उठाया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और…

वरिष्ठ संवाददाता कैंट थाना क्षेत्र इंजीनियरिंग कालेज चौकी अंतर्गत रानीडीहा चौराहा निवासी एक नशेड़ी युवक ने गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद कर लिया। मां ने पुलिस में शिकायत की तो नशेड़ी युवक अपने मकान में आग लगा दी। बग़ल के योगेंद्र कुमार सिंह ने फायर ब्रिगेड के साथ चौकी पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के साथ गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। घर में रखा खाने-पीने के साथ सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के रानीडीहा चौराहा निवासी साजन पटवा पुत्र स्व ओमप्रकाश पटवा गुरुवार को सुबह करीब 8.30 बजें अपने बुजुर्ग मां मंजू देवी पत्नी स्व ओमप्रकाश पटवा से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। उसके बाद बुजुर्ग मां इंजीनियरिंग कालेज चौकी पर शिकायत करने गई। उधर नशेड़ी बेटा साजन ने अपने घर में आग लगा दी। बग़ल के योगेंद्र कुमार सिंह ने फायर ब्रिगेड के साथ इंजीनियरिंग कालेज पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा खाने-पीने के साथ सारा सामान आग से जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि बेटा साजन नशें का आदी है वह रोजाना अपनी मां से झगड़ा करता रहता है। बुजुर्ग मंदू देवी के दो बेटे हैं दोनों शादी शुदा है दोनों की पत्नी मायके गई है। बड़ा बेटा राजन व छोटा साजन है ।

बाक्स

वार्ड नंबर 4 मदन मोहन मालवीय नगर के पार्षद राजा यादव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित मंजू देवी को आर्थिक मदद की साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था की है। तथा मदद के लिए हल्का लेखपाल से बात किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )