बस्ती: बगैर नक्शे के हो रहा था निर्माण, रोके के बाद भी करा रहे थे काम, हुआ केस

43

बस्ती विकास प्राधिकरण स्तर से निर्माण कार्य की सीलिंग की कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से निर्माण कराए फिर से शुरू कराए जाने का एक और मामला सामने आया है। इससे पहले भी प्राधिकरण एक निर्माणकर्ता के ऊपर अवैध तरीके से निर्माण कार्य शुरू करने के आरोप में केस दर्ज करा चुकी है। नए मामले में बीडीए के अवर अभियंता राजबीर सिंह त्यागी ने पुरानी बस्ती थाने में केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि केस की जांच एसआई राकेश पासवान को सौंपी गई है। बीडीए के अवर अभियंता ने थाने पर दी तहरीर में बताया है कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि निर्माणकर्ता ने कार्रवाई के बाद सील को तोड़कर फिर से कार्य शुरू करा दिया। इसकी जानकारी होने के बाद अवर अभियंता स्तर से पुरानी बस्ती थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुशील टिबड़ेवाल निवासी चैनपुरवा ब्रिज के खिलाफ बीएनएस की धारा 326 (ई) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )