सिद्धार्थनगर: इटवा में फंदे पर लटक कर युवक ने किया सुसाइड..कुछ दिन पहले पत्नी से हुआ था विवाद, मायके छोड़कर घर में रहता था अकेला

81

सिद्धार्थनगर के इटवा पुलिस सर्किल क्षेत्र के मिश्रौलिया थाना अंतर्गत उड़वलिया गांव के टोला सोनबरसा में बुधवार की शाम एक 26 वर्षीय युवक ने फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना स्थल पर पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।

करीब तीन माह की बच्ची

गांव निवासी बब्लू पुत्र नारायण निषाद अपनी पत्नी मनीषा के साथ घर में रहता था। दोनों के एक तीन माह की बच्ची भी है। बताया जाता है कि पत्नी से कुछ विवाद हुआ तो बब्लू ने पत्नी और बच्ची को करीब 10-15 दिन पहले चेतिया के मदरहहिया गांव स्थित उसके मायके में छोड़ आया था और घर में अकेला रहता था। आज वह फांटे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। शाम को इसकी जानकारी पुलिस को हुई।


फोन नहीं उठा तो बहन पहुंची थी घर

बताया जाता है कि बुधवार को चेतिया के पास रह रही उसकी बहनने कई बार मोबाइल पर बात करने की कोशिश की। मगर फोन नहीं उठा। जिसके बाद वह परेशान हो उठी और घर पर आ गई। देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजे के सुराख से झांका तो खपरैल के घर के बड़ेर से उसका भाई फंदे से लटका नजर आया। रोने और चीखने की आवाज पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।





पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिश्रौलिया थाना के एसएचओ अरूण कुमार ने बताया कि शाम को सूचना मिली, जिसके बाद घटना पर पुलिस गई। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। लाश को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…