सिद्धार्थनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:वाहन लेकर चालक मौके से फरार

31

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी डुमरियागंज मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। बांसी कोतवाली पुलिस ने शव को बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।




बांसी कोतवाली क्षेत्र के देवभरिया गांव के रहने वाले लाल जी मिश्रा पुत्र-विजय प्रकाश मिश्रा मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे किसी काम से पथरा बाजार से बांसी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कमहरिया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया।

टक्कर से लाल जी मिश्र सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। घटना की सूचना फौरन लाल जी के परिजनों को दे दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन घायल लाल जी मिश्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य-केंद्र बांसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बां



सी कोतवाल रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि पूरी औपचारिकता के बाद लाल जी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें