बस्ती: पड़ोस की महिला को घर में घुसकर घोंपा चाकू:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर से जिला अस्पताल रेफर, धार्मिक नारे लगाते हुए भागा आरोपी

95

बस्ती में नगर पंचायत के बाबा बागेश्वर वार्ड में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। मंगलवार को 25 वर्षीय युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में घुसकर उसके बच्चों के सामने ही गोश्त काटने वाली छुरी से हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



गौर थाना क्षेत्र के बाबा बागेश्वर वार्ड निवासी राम अवतार कौशल कबाड़ का काम करते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी रजनी कौशल (32) घर पर अपने छोटे बच्चों के साथ थीं। तभी पड़ोसी दिलदार नामक युवक दौड़ते हुए उनके घर में घुसा और अचानक रजनी के पेट में गोश्त काटने वाली छुरी घोंप दी। बच्चों के सामने यह मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया।

घटना के बाद दिलदार घर से बाहर निकला और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धार्मिक नारे लगाते हुए रेलवे लाइन की ओर भाग निकला। इसी बीच राम अवतार कौशल घर पहुंचे तो उनके भाई कन्हैया ने बताया कि दिलदार ने छुरी से हमला किया है।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और भारी भीड़ जुट गई। घटना को लेकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने पर लोग आक्रोशित हैं। चौकी प्रभारी बभनान अनंत मिश्रा ने बताया, “घटना की तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।”




चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर के परिवार के लोग भी घायल महिला का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें