श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की पूर्णाहुति शुक्रवार को

55

श्रावस्ती।विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गजोबरी के निवासी पंडित बलराम तिवारी जी के यहां श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का कथा चल रहा है कथावाचक पंडित आशीष कृष्ण जी महाराज दक्षिणी काली शक्तिपीठ हरिद्वार के द्वारा कथा श्रीमद् भागवत महापुराण अमृत रुपी वाणी की वर्षा की जा रही है गुरुवार 12 दिसंबर को नारद मोह की कथा अमृत रूपी वाणी की वर्षा की गई जिसको सुनकर उपस्थित भक्तजन भाव बिभोर हो उठे कथा वाचक व्यास ने बताया कि उस समय नारद जी संदेश का आदान-प्रदान करते थे इस समय दूरदर्शन व दूरभाष केंद्र द्वारा समाचार का दाम प्रदान किया जा रहा है इसलिए देवताओं में सर्वश्रेष्ठ नारद जी माने गए हैं जिसकी पूर्णाहुति व भंडारा कल दिनांक 13/ 12 /2024 दिसंबर दिन शुक्रवार को होगा