रूपईडीहा आईसीपी में मेंटल हेल्थ पर सेमिनार आयोजित

74

काउंसलर डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने मेंटल हेल्थ पर लोगो को किया जागरूक

संतोष मिश्रा
बहराइच। भारत नेपाल सीमा के रूपईडीहा स्थित इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर इंचार्ज सुधीर शर्मा द्वारा मेटल हेल्थ मैटर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।इस सेमिनार में लखनऊ से आई डॉक्टर प्रियंका सक्सेना ने मानसिक स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 प्रतिशत महिलाएं लिंग आधारित हिंसा का शिकार हो रही है। पिछले वर्ष के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में प्रत्येक 100 बच्चियों में 5 बच्चियां बलात्कार की शिकार हो रही है। ये आंकड़े सरकारी आंकड़े है।उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति से बचने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।हमारे पास बहुत से संसाधन है लेकिन उन संसाधनों तक आम लोगों की पहुंच नहीं हो पा रही है ये हमारा कर्तव्य है कि हम उन संसाधनों तक लोगो को पहुंचाए। इसके बाद लखनऊ की मशहूर मेंटल एक्सपर्ट तथा काउंसलर डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने मेंटल हेल्थ पर आधारित सेमिनार पर बोलते हुए कहा कि हमारे जीवन में हमारे दिमाग का स्वास्थ्य होना अति आवश्यक है अगर आप मानसिक स्वास्थ्य है तो आप अपने फीलिंग्स को अपने कंट्रोल में रखते है अगर आप अपने भावना को कंट्रोल में नहीं रख पाते तो आप दिमागी स्वास्थ्य नहीं है।स्वास्थ्य दिमाग उसी का है जो अपनी भावना को अपने कंट्रोल में रखता है।आप का ब्यौहार समाज पर भी बहुत असर डालता है आपका अच्छा ब्यौहार आप के चारों तरफ अच्छी वातावरण सृजित करता है। इस सेमिनार को रूपईडीहा के शिक्षक अवधेश गुप्ता, भाजपा नेता रतन अग्रवाल, कस्टम अधीक्षक ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में इमिग्रेशन इंस्पेक्टर नेपाल कृष्णा शर्मा, खाद्य आयात निर्यात गुण स्तर प्रमाणीकरण कार्यालय प्रमुख संतोष दाहाल, माइति नेपाल की रीना सिंह, नेपाल इंटर मॉडल यातायात विकास समिति कार्यालय प्रमुख करुणा चौधरी,पशु क्वारंटाइन नेपाल कार्यालय प्रमुख विजय कुमार चौधरी, रूपईडीहा कस्टम, नेपाल कस्टम, रूपईडीहा आई सी पी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आई सी पी इंचार्ज सुधीर शर्मा ने आए हुए प्रमुख अतिथियों,पत्रकारों,अधिकारियों एवं समाजसेवियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।